Chris Gayle in Mumbai, Rides Police Motorbike. Chris Gayle Poses With Mumbai Police Motorbike, Says "I Love India". West Indian batsman Chris Gayle never misses an opportunity to entertain the spectators, be it on the field or off it.
#ChrisGayle #IndiaVSWestIndies #Mumbai
क्रिस गेल ने चलाई मुंबई पुलिस की बाइक, बोले- मुझे भारत से बहुत प्यार है | आपको बता दें कि इनदिनों गेल की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है... इस तस्वीर में गेल मुंबई पुलिस की बाइक पर बैठे दिख रहे हैं...टीम इंडिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की वन-डे सीरीज से अपना नाम वापस लेने वाले क्रिस गेल इन दिनों अपने नीजी काम की वजह से भारत दौरे पर हैं... इसी दौरान क्रिस गेल ने मुंबई पुलिस की बाइक पर बैठ कर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की |